bitcoin kiya hai और कैसे खरीदे

0
11227

bitcoin kiya hai kaise buy kare ,बिटकॉइन किया है और कैसे खरीदे 

bitcoin kiya hai  दोस्तों आपने कभी ना कभी bitcoin के बारे में जरूर सुना होगा  क्योंकि bitcoin आज के टाइम पर काफी पॉपुलर करंसी है और bitcoin का इस्तेमाल आज के टाइम पर काफी ज्यादा हो रहा है पैसे इन्वेस्ट करने में और एक ट्रेडिंग के तौर पर bitcoin का इस्तेमाल किया जा रहा है

आज के टाइम में इंटरनेट का इस्तेमाल करके पैसे कमाने बहुत ही आसान हो गए हैं और आप घर बैठे भी  काम कर सकते हैं घर बैठे पैसे कमाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से कई सारे तरीके हैं जिनमें से एक bitcoin भी है बिटकॉइन से ऐसे कई लोग हैं जो जीरो से हीरो बन गए हैं

मुझे उम्मीद है आप में से ज्यादातर लोगों ने bitcoin के बारे में कहीं ना कहीं सुना होगा तभी आप इस पोस्ट पर आए हैं तो चलिए आज हम आपको बिटकॉइन के बारे में सब कुछ बताएंगे शुरू से लेकर आखिरी तक और आज से आप समझ जाएंगे कि bitcoin kiya hai और कैसे यूज़ किया जाता है

bitcoin kiya hai यह समझने के लिए आप हमारे आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे हैं क्योंकि हम आपको इसी आर्टिकल में बताएंगे कि bitcoin kiya hai और कैसे काम काम करता है तो चलिए चलते हैं अपने मेन टॉपिक की तरफ की bitcoin kiya hai step by step

दोस्तों सबसे पहले आप bitcoin  के बारे में कुछ बेसिक जानकारी जान ले bitcoin एक करंसी है जैसे डॉलर होते होते हैं वैसे ही bitcoin होता है लेकिन हम डॉलर और रुपए को छू सकते हैं लेकिन बिटकॉइन को छू नहीं सकते एक डिजिटल करेंसी होती है

bitcoin kiya hai 

सबसे पहले जानते हैं कि bitcoin kiya hai  तो हम आपको बता देते हैं कि bitcoin एक विजुअल करेंसी है जो रुपए और डॉलर की तरह होती है लेकिन बिटकॉइन एक डिजिटल करंसी है इसे छुआ नहीं जा सकता बस देखा जा सकता है और आप पैसे की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इस

बिटकॉइन को हम अपने ऑनलाइन वॉलेट में रख सकते हैं bitcoin की शुरुआत सन 2009 में santosi nakamoto ने की थी इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है क्योंकि बिटकॉइन को कंट्रोल करने के लिए कोई बैंक नहीं चाइये और इसका कोई मालिक भी नहीं है,

जिस प्रकार हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और उसका कोई एक मालिक नहीं है उसी प्रकार bitcoin है bitcoin भी ऐसा ही है

दोस्तों अब आपके मन में यह ख्याल आता होगा कि बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है तो बिटकॉइन का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है यह एक peer to  peer नेटवर्क बेस्ट काम करता है इसका सीधा सादा यह है कि आप बगैर किसी बैंक अकाउंट के इसके द्वारा कोई किसी भी देश में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बिटकॉइन के द्वारा

दोस्तों बिटकॉइन का इस्तेमाल आज के टाइम में बढ़ता ही जा रहा है और बहुत सारे लोग हैं जो बिटकॉइन का इस्तेमाल लगातार बड़े स्तर पर कर रहे हैं जैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि बिटकॉइन पूरी दुनिया में काम करता है और इससे बगैर किसी आइडेंटी के आप बहुत बड़ा ट्रांजैक्शन तक कर सकते हैं

बाकी करेंसी कोई ट्रांसफर करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट की जरूरत होती है लेकिन बिटकॉइन में ऐसा नहीं है बिटकॉइन में आप बगैर कोई बैंक अकाउंट के भी ट्रांसफर कर सकते हैं

bitcoin के फायदे बिटकॉइन के अपने ही कुछ फायदे हैं

  • बिटकॉइन का ट्रांजैक्शन आप बगैर किसी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के कर सकते हैं
  •  बिटकॉइन एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप पूरी दुनिया में कहीं भी पैसे भेज सकते हैं
  • बिटकॉइन का जो आपका अकाउंट रहता है बाह  कभी ब्लॉक नहीं होता क्योंकि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड वाले अकाउंट जो अपने बैंकों में होते हैं वाह  ब्लॉक हो जाते हैं लेकिन bitcoin का अकाउंट आपका कभी भी ब्लॉक नहीं होगा
  • अगर आप सोच रहे हैं कि पैसे इन्वेस्ट करने की तो bitcoin एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि बिटकॉइन की कीमत पिछले कुछ महीने में काफी ज्यादा बड़ी हैं हम आपको बता दें कि bitcoin की कीमत ढाई लाख से आज 20 लाख तक पहुंच गई है invest करने के तौर पर bitcoin अच्छा विकल्प हो सकता है
  •  बिटकॉइन ट्रांजैक्शन पर आपके द्वारा किसी भी तरह की नजर नहीं रखी जाती कोई भी सरकार आपके bitcoin को track नहीं कर सकती और पता नहीं लगा सकती कि आपके यहां से कितना पैसा बाहर भेजा गया है

bitcoin के नुकसान 

  • bitcoin के कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि bitcoin पर किसी सरकार या बैंक या कोई कंपनी का कोई भी कंट्रोल नहीं होता है और बिटकॉइन के भाव  उतार-चढ़ाव में लगातार कम ज्यादा होते रहते  हैं इनके भाव का पता नहीं है कब कितनी तेजी से ऊपर चला जाए और कब कितनी तेजी से नीचे आ जाए
  • अगर आपका bitcoin अकाउंट गलती से है खो जाता है तो आप अपने सारे पैसे खो दोगे और जितने भी बिटकॉइन है वह चले जाएंगे इसे  बापिस नहीं किया जा सकता
  • bitcoin कैसे खरीदे 

  • bitcoin खरीदने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है  जैसा आप सोच रहे हैं कि यह एक इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन होगा और इसे खरीदना थोड़ा कठिन है बिल्कुल भी नहीं है यह बहुत ही आसान है आप अपने वॉलेट से ही से खरीद सकते हैं इसके लिए कुछ वेबसाइट है  जिनकी विस्तार से बात करेंगे
  •  unocoin एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप bitcoin को बहुत आसानी से खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं या वेबसाइट पूरी दुनिया में नंबर वन पर बनी हुई है क्योंकि इस वेबसाइट में कुछ खास फ्यूचर है जो हम आपको बताएंगे
  •  यह  bitcoin वेबसाइट आप से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लेती है और एकदम फ्री है आप यहां पर जीरो शुल्क से भी bitcoin खरीद सकते हैं
  • यहां पर आपको बेचने की सुविधा भी मिलती है अगर आपके खरीदने के बाद आपको bitcoin रखना है तो आप इसीके वॉलेट में bitcoin रख सकते हैं जब भी आपके bitcoin की कीमत बढ़ती है तब आप बेच सकते हैं
  •  आपको यहाँ bitcoin खरीदने bitcoin बेचने या bitcoin रखने पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है यह बिल्कुल फ्री है आप जितने समय तक चाहो उतने समय तक bitcoin रख सकते हो

 zebpay 

  • zebpay भी  काफी अच्छा wallet है जिससे आप बहुत आसानी से bitcoin खरीद सकते हैं यह वेबसाइट भी bitcoin खरीदने के लिए बहुत ज्यादा फेमश है और बहुत बड़े-बड़े इन्वेस्टर इसी से अपना बिटकॉइन buy करते हैं
  •  इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने bitcoin से अपने टीवी मोबाइल d2h कुछ भी रिचार्ज कर सकते हैं
  •  आप इस वेबसाइट पर जाकर अमेजॉन फ्लिपकार्ट make my trip जैसी वेबसाइट के कूपन  buy कर सकते हैं और इस पर आपको 10 परसेंट तक ऑफ मिलेगा
  • यह वेबसाइट काफी ज्यादा सुरक्षित है इस वेबसाइट पर आपको किसी भी प्रकार के परेशानी नहीं है यह इतनी ज्यादा secure  है कि अगर आप यहां पर अकाउंट बनाते हैं तो आपके अकाउंट में hack होने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है
  •  यहां पर आपको bitcoin काफी सस्ती कीमत पर मिल जाएगा इस वेबसाइट की एक अपनी एप्लीकेशन भी है जो प्ले स्टोर पर आपको zebpay नाम से मिल जाएगी और वाह एप्लीकेशन का यूज फोन पर गूगल पे  की तरहा बहुत आसानी से किया जा सकता है अगर आप इन पर रजिस्टर करते हैं और रेफर कोड डालते हैं तो आपको ₹100 रूपए  तक के बिटकॉइन बिल्कुल फ्री मिलेंगे

दोस्तों हमने हमारेआर्टिकल में बताया है कि bitcoin kiya hai bitcoin कैसे काम करता हैं बिटकॉइन कैसे बेचते हैं और bitcoin इंडिया में लीगल है इन लीगल है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल bitcoin kiya hai  अच्छा लगता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here