cryptocurrency kya hai hindi

0
126

cryptocurrency kya hai hindi और कितने प्रकार की होती है 

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि cryptocurrency kya hai है और यह कैसे काम करती है और इसका इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में बने रहे  क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि क्रिप्टो करेंसी क्या होती है और इसका उपयोग आप कैसे कर सकते हैं

cryptocurrency एक प्रकार की डिजिटल करेंसी होती है इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन गुड सर्विस को खरीदने में कर सकते हैं इस पर किसी भी प्रकार का बैंक और सरकार का नियंत्रण नहीं रहता है जिसके कारण इसका इस्तेमाल कुछ गलत कार्यों में भी लगातार किया जा रहा है cryptocurrency को आप रुपए डॉलर  की तरह छू नहीं सकते यह एक डिजिटल फॉर्म में मौजूद होती है जिसकी एक निर्धारित कीमत होती है उसकी  कीमत के बदले आप good सर्विस कुछ भी खरीद सकते हैं

आपने बिटकॉइन का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि bitcoin एक प्रकार की क्रिप्टोकरंसी है और इसकी कीमत आज इतनी तेजी से बढ़ रही है इसका एक प्रमुख कारण यह भी है इन पर बैंक का किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होता और यह किसी भी सरकार के अंडर नहीं आती आप इन पर अनलिमिटेड buying और सेलिंग कर सकते हैं

वैसे तो दुनिया भर में 1000 से ज्यादा ऐसी क्रिप्टो करेंसी हैं जिनका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आपको इतनी ज्यादा जानने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह करेंसी का यूज़ बहुत ही कम मात्रा में होता है जो कि ना के बराबर होता है लेकिन हम आपको ऐसी कुछ टॉप क्रिप्टो करेंसी जिनके बारे में बताएंगे जिन्हें जानकर आप बहुत आसानी से समझ जाएंगे कि क्रिप्टो करेंसी कौन-कौन सी हैं

cryptocurrency kya hai और कितने प्रकार की होती है

1.   bitcoin

नंबर एक पर आता है बिटकॉइन क्योंकि जब भी क्रिप्टोकरंसी की बात की जाती हैबगैर बिटकॉइन के क्रिप्टो करेंसी की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि बिटकॉइन ही क्रिप्टोकरंसी की जान है और आज तक कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा buying और सेलिंग किए जाने वाली करेंसी में बिटकॉइन नंबर वन पर आती है और आज के टाइम पर बिटकॉइन की कीमत एक बिटकॉइन की 20 लाख से ज्यादा है बिटकॉइन की स्थापना 2009 में की गई थी आप बिटकॉइन के बदले कोई भी सर्विस buy कर सकते हैं यह sell  करके आप अपने पैसे बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं

2 – ethereum

दूसरे नंबर पर आती है ethereum भी बिटकॉइन की तरह croto करंसी है और इसकी स्थापना 2015 में की गई थी यह भी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है जिसे ब्लॉकचेन के द्वारा खरीदा बेचा जा सकता है और ब्लैक चेन की कीमत ethereum की कीमत में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है यह भी एक क्रिप्टोकरंसी है या नंबर दो पर आती है

3 –  litecoin 

नंबर 3 पर आती है  litecoin भी एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी है और इसको भी आप बिटकॉइन और एथेरियम की तरह बाय ओर सेल कर सकते हैं litecoin की स्थापना 2011 में की गई थी इसकी स्थापना किसने की है वह पहले गूगल में ही काम करते थे litecoin का फ्यूचर भी काफी अच्छा है और इसकी कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और यह भी एक अच्छा इन्वेस्टमेंट है अगर आप इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे है  तो litecoin आपके लिए बेस्ट है

4 –  dogecoin 

नंबर चौथे नंबर पर आता है dogecoin एक काफी अच्छी क्रिप्टो करेंसी है इसके कोफाउंडर का नाम बिल्ली है और उन्होंने इसकी स्थापना की है इसकी मार्केट वैल्यू 197 million है dogecoin  आज पूरी दुनिया में बात की जाए तो 200 से ज्यादा marcent से acept करते हैं आप इस पर भी माइनिंग कर सकते हैं और यह चौथे नंबर की सबसे बड़ी करेंसी में आती है

5 – faircoin 

पांचवे नंबर पर आती है faircoin यह भी एक काफी बड़ी क्रिप्टोकरंसी कंपनी है और इसपर भी आप माइनिंग कर सकते हैं और इस पर भी आप इन्वेस्ट कर सकते हैं यह एक क्रिप्टो करेंसी वाली कंपनी है और यह काफी तेजी से grow भी कर रही है अगर आप इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं

6 – dashcoin 

छठे नंबर पर आता है dashcoin  का पहले नाम एक्सकॉइन था बाद में इसका नाम dashcoin कर दिया गया और फाइनल इसका नाम dash रखा गया यह भी एक प्रकार की क्रोप्टो करंसी है   इसका इस्तेमाल करके भी आप कोई भी good service दोनों buy कर सकते हैं यह एक प्रकार की फुल secure कंपनी है और आप इसमें इन्वेस्ट करके माइनिंग भी कर सकते हैं

7 – faircoin

नंबर 7 पर आता है faircoin  भी बिटकॉइन की तरह ही काम करती है और इस कंपनी का काम भी croptocureency में ही चलता है और यह एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है आप इसमें भी good और सर्विस दोनों buy कर सकते हैं यह  एक काफी ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी है आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्ट के लिए अगर आप करते हैं  उसके रेट बढ़ते हैं तो एक अच्छा खासा profit  इस कंपनी में देखने को मिल सकता है

cryptocurrency के फायदे

cryptocurrency के कुछ अपने ही फायदे होते हैं क्योंकि cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है तो इसकी सुरक्षा को बहुत ज्यादा ही रखा गया है जिसके कारण इसमें फ्रॉड होने की संभावना बहुत कम होती है और नॉर्मल डिजिटल पेमेंट सिस्टम से यह काफी ज्यादा सुरक्षित होते हैं इसमें  किसी भी प्रकार की पेमेंट करने में परेशानी नहीं होती इनके ट्रांजैक्शन चार्ज ना के बराबर होते हैं यह बहुत ही कम होते हैं जिससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला इन करेंसी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें अकाउंट इतना ज्यादा सुरक्षित होता है कि जितना आपके वॉलेट फोन पे गूगल पे मैं भी नहीं होता

cryptocurrency  के नुकशान

दोस्तों जहां इसके फायदे हैं वाह इसके नुकसान भी हैं तो चलिए हम बात करते हैं इनके नुस्कान के बारे में तो  cryptocurrency में जब आपका एक बार ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है तो इसके बाद आप उस ट्रांजैक्शन को बापिस नहीं कर सकते यानी कि वापस नहीं ला सकते ये कर पाना लगभग नामुमकिन है अगर क्रिप्टो करेंसी में आपका यूजर आईडी और पासवर्ड खो जाते हैं तो समझ लीजिए आप की जितनी भी पैसे उसमें है चले गए क्योंकि इसको रिकवर करना लगभग नामुमकिन होता है और आप अपने सारे पैसे खो दोगे

आज आपने सीखा cryptocurrency kya hai 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल cryptocurrency kya hai अगर आपको अच्छा लगता है तो हमें कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here