Facebook par like kaise badhaye फेसबुक पर like kaise badaye

0
153

Facebook par like kaise badhaye new trick ( 100 % working trick

Facebook par like kaise badhaye फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए दोस्तों आपने देखा होगा कि आपके दोस्त आपसे हमेशा यही पूछते रहते हैं कि आपके Facebook par like kaise badhaye और आपको कम लाइक मिलती है तो वाह आपका मजाक बनाते रहते हैं और ज्यादा लाइक मिलती है तो आपकी वैल्यू कुछ अलग ही होती है अपने दोस्तों के बीच

आज के टाइम पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर सभी लोग सेलिब्रिटी की तरह अपने फेसबुक अकाउंट या इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लाइक पाना चाहते हैं

और वह अपने दोस्तों के बीच और सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है आपको पॉपुलर होना तो दूर की बात है आप अपने फेसबुक पर इतनी लाइक भी नहीं पा पाते  जितने कि आपके दोस्त के पास होती हैं और आपको अपने दोस्तों के बीच में शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है

आप जब भी फेसबुक पर फोटो अपलोड करते हैं और देखते रहते हैं कि हमें कितनी लाइक मिल रही हैं और आप पाते हैं की उम्मीद से कम लाइक आ रही हैं और आप फोटो को काफी अच्छे एडिट करके भी अपलोड करते हैं लेकिन इसके बाद भी आपको लाइक नहीं मिल पाती जिसके कारण आप काफी ज्यादा उदास हो जाते हैं

और आप सोचते रहते हैं कि आपके दोस्त को इतनी ज्यादा लाइक मिलती हैं और आपको इतनी कम लाइक मिलती हैं जिसके कारण आपको अपने दोस्तों के बीच बैठकर नीचा देखना पड़ता है

अगर आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते हैं तो आपको आज के बाद अपने दोस्तों के साथ मजाक नहीं बनना पड़ेगा क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते हैं वह भी बहुत आसानी से

हम बिल्कुल ही फ्री trick यूज करने वाले हैं क्योंकि आपको पैसे देकर तो बहुत सारे apps और वेबसाइट मिल जाएंगे जिनसे आप लाइक बढ़ा सकते हैं लेकिन हम आपको ऐसे tips बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप फ्री में भी काफी अच्छी लाइक और कमेंट ला सकते हैं

Facebook par like kaise badhaye रियल ट्रिक इन हिंदी

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको किसी भी आर्टिकल या वीडियो को देखने या पढ़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसको पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि आप किस प्रकार फेसबुक से बड़ी ही आसानी से लाइक बढ़ा सकते हैं वह भी रियल इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के ऐसे apps का यूज नहीं करना है जिसका इस्तेमाल करके आपके फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने की संभावना हो

दोस्तों आप कोई थर्ड पार्टी ऐसी वेबसाइट का यूज करके लाइक तो बड़ा लोगे लेकिन आपके अकाउंट के डिसएबल होने के चांस भी पड़ जाते हैं क्योंकि फेसबुक इस चीज को spam मानता है और और ऐसे account  पर सबसे ज्यादा एक्शन लेता है क्योंकि फेसबुक एक काफी बड़ी कंपनी है और उसके पास सिक्योरिटी सिस्टम काफी high है आप कुछ ऐसे एप्स है जिनका इस्तेमाल कर तो लोगो  लेकिन उनके करने के बाद आपके अकाउंट का डिसएबल होने का रिस्क बढ़ जाएगा

इन एप्स का यूज करके आप काफी जल्दी लाइक और कमेंट पा लोगे लेकिन उतना हीचांस से है  कि आपका अकाउंट डिसेबल भी हो जाए जिसके बाद आपको लाइक बढ़ाना तो दूर की बात है दोबारा एक्टिव कर आना मुश्किल हो जाएगा

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कभी भी यह सर्च नहीं करना पड़ेगा कि Facebook par like kaise badhaye download फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए ऑनलाइन फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए

तो चलिए अब इस आर्टिकल में बात करते हैं कि Facebook par like kaise badhaye

Facebook par like kaise badhaye बिना कोई एप इस्तेमाल किए हुए

दोस्तों फेसबुक फोटो पर लाइक बढ़ाने से पहले आपके पास फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो उसे क्रोम ब्राउज़र में जाकर फेसबुक डॉट कॉम सर्च करें और वहां पर आपके यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें अगर आप ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें लॉगिन करें

facebook friend को tag करके

दोस्तों फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का सबसे पहला तरीका जो सबसे ज्यादा यूजर इस्तेमाल करते हैं यह  एक प्रकार का रियल तरीका है इसमें आपको कुछ नहीं करना जब भी आप अपने फोटो को फेसबुक पर अपलोड करते हैं तो अपने फोटो के साथ अपने दोस्तों को टैग कर दें इससे यह फायदा होगा कि

जब आप अपने दोस्तों को tag करेंगे तो उनके भी कोई दोस्त होंगे और जितने दोस्त को आप tag करेंगे उसके उतने दोस्तों को आपका फोटो देखेगा और आप एक साथ 99 दोस्तों को टैग कर सकते हैं जिससे कि उनके लगभग 99 दोस्तों के 1000  फ्रेंड होंगे तो आपका फोटो 99 हजार तक पहुंच जाएगा और उसमें से कुछ ऐसे होंगे जो आपके फेसबुक पर फ्रेंड नहीं होंगे लेकिन आपको जानते जरूर होंगे जिससे वह आपके फोटो को लाइक और कमेंट भी करें एंगे

natural तरीके से Facebook par like kaise badhaye

दोस्तों आप फेसबुक पर नेचुरल तरीके से भी काफी आसानी से लाइक बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो काफी आसानी से नेचुरल तरीके से लाइक बढ़ा सकते हैं

दोस्तों जब आप अपने फेसबुक को ओपन करते हैं तो सबसे पहले आपको न्यू पोस्ट दिखती हैं और जो भी कोई न्यू बंदा फोटो डालता है आपके ओपन करने से कुछ समय पहले आपको वही फोटो दिखती है और आप लाइक कमेंट करने लग जाते हैं

इसका इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं क्योंकि फेसबुक पर ज्यादातर यूजर शाम 6:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक ऑनलाइन रहते हैं अगर आप इस बीच अपना फोटो अपलोड करते हैं तो उन्हें सबसे पहले दिखेगा इससे फायदा यह होगा कि वह आपके फोटो को लाइक और कमेंट करेंगे अगर आप कोई ऐसे टाइम पर फोटो अपलोड करते हैं जब ज्यादा यूजर ऑनलाइन नहीं रहते है तो आपके लिए लाइक नहीं मिलेंगे क्योंकि इसके बाद जब यूजर्स ऑनलाइन आएंगे उससे कुछ समय पहले ही बहुत सारे लोग फोटो अपलोड कर चुके होंगे और आपका फोटो उन्हें नहीं देखेगा

facebook फोटो पर bio लिखकर

दोस्तों आपने देखा होगा जब भी आप फोटो अपलोड करते हैं तो आपके लिए एक फोटो के ऊपर डिस्क्रिप्शन लिखने का आता है और आपने कुछ देखा होगा बहुत सारे लोग अपनी फोटो अपलोड करते हैं उसके साथ कुछ शायरी वगैरा लिख देते हैं जो पढ़ने में काफी अच्छी लगती है

तो कई बार क्या होता है कि बहुत सारे लोग उस शायरी स्टेटस को पढ़कर फोटो को लाइक कर देते हैं क्योंकि उन्हें स्टेटस अच्छी लगती है इसलिए जब भी आप फोटो अपलोड करें उसके साथ अपनी एक स्टेटस जरूर लिखें इससे फायदा यह होगा कि जब भी कोई यूजर  उसको पड़ेगा और उसको अच्छी लगती है तो वाह आपके  फोटो को लाइक भी करेगा और आपके फोटो पर लाइक बढ़ जाएंगे

sr family ज्वाइन करके अपने अकाउंट पर लाइक पा सकते हैं

दोस्तों sr फेसबुक पर एक family है जिसका नाम है sr family आप उसको ज्वाइन करके काफी अच्छे लाइक ला सकते हैं क्योंकि sr फैमिली पर जितने भी लोग है  उनके फॉलोअर्स 3k  से 50k है और कई लाख तक हैं वह सभी एक फैमिली में ज्वाइन है और इसके द्वारा एक दूसरे को tag करते हैं और टैग करके अपने फोटो पर कमेंट और लाइक बढ़ाते हैं क्योंकि जब भी आप किसी को tag करते हैं वाह उसकी टाइम लाइन में आपका फोटो शो होता है तो उसके जब 50000 से 100000 तक फॉलोअर्स होंगे तो कुछ तो ऐसे ही होते हैं जो आपको लाइक करेंगे अगर आपके पास ऐसे 10 20 बंदे भी हैं तो आपके फोटो पर काफी आसानी से लाइक बढ़ जाएंगे

social media tools ka use karke facebook फोटो पर लाइक बड़ा सकते है

दोस्तों आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल का यूज करके भी काफी आसानी से फेसबुक फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं आजकल आपने देखा होगा सेलिब्रिटी इतने ज्यादा बिजी होने के बाद भी रेगुलर बेस पर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर फोटो अपलोड करते रहते हैं अगर आप सोचते हैं कि यह खुद करते हैं तो आप गलत सोचते हैं

यह अकाउंट खुद चलाते हैं ना कि इनके लिए कोई मैनेजर वगैरह होता है यह करते हैं कि इन्हें ऑटो पोस्ट पर डाल देते हैं एक शेड्यूल टाइम पर और इनके द्वारा सेट किए गए शेड्यूल पर फोटो आप अपलोड होते रहते हैं और एक साथ यह  10 20 30 फोटो अपलोड कर देते हैं जिससे कि वह प्रतिदिन अपलोड होते हैं इससे फेसबुक आपको रेगुलर यूज़र मानेगा और आपके फोटो को सजेशन में डालेगा इससे भी काफी अच्छी लाइक मिल सकती हैं

dj liker apps se  Facebook par like kaise badhaye

दोस्तों आप डीजे लाईकर ऐप का इस्तेमाल करके भी फेसबुक पर like बढ़ा सकते हैं लेकिन इसके साथ चीज़े हैं वह आप पहले ही सोच लें क्योंकि एक नेचुरल तरीका नहीं है आप like बढ़ा तो सकते हैं लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपके अकाउंट डिसेबल भी हो सकता है  इसका यूज मैंने पर्सनली किया था और मेरे फेसबुक अकाउंट पर लाइक भी बड़ी थी

  •  अगर आप risk लेना चाहते हैं तो इसके बाद आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर सर्च करना है डीजे लाईकर ऐप और प्ले स्टोर पर टॉप पर ही मिल जाएगा उसे आप डाउनलोड कर ले
  •   प्ले स्टोर में नहीं मिलता है तो आप इस ऐप को इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और यह आपको गूगल पर apk में मिल जाएगा
  •  जब आप इस ऐप  डीजे लाइक  को डाउनलोड कर लेते हैं तो इसके बाद इसे ओपन कीजिए और इसमें लॉगइन करिए लॉगिन आपको आपकी फेसबुक आईडी से करना है लेकिन आप पहले एक फेक अकाउंट से लॉगिन करें और इसमें कुछ प्रेक्टिकल कर लें क्योंकि अगर आपका अकाउंट हैक हो जाता है तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है
  • दोस्तों बैसे बात की जाए फेसबुक लाइक के ऑटो लाईकर एप्स की तो गूगल पर प्ले स्टोर पर कई सारे ऐसे एप्स मिल जाएंगे जिनके द्वारा बड़ी आसानी से फेसबुक फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं लेकिन आप इन एप्स का यूज ना करें क्योंकि इनके इस्तेमाल से आपका अकाउंट हैक भी हो सकता है
  •  दोस्तों अगर आप रिक्स लेना चाहते हैं और आपके फोटो पर वाकई लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो आप डीजे लाईकर ऐप पर लॉगिन रियल अकाउंट से करें और जब आपका काम खत्म हो जाए तो आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर दें क्योंकि इससे आपकी सिक्योरिटी बनी रहेगी
  •  दोस्तों जब आप इस अकाउंट में लॉगिन कर लेते हैं तो आपको उस पोस्ट को ढूंढना है जिस पर आपको लाइक बढ़ानी है चाहे आपने फेक अकाउंट से ही लॉगिन किया हो अगर आपने फर्जी अकाउंट से लॉग इन किया है तो अपने रियल अकाउंट को सर्च करें और उसकी पोस्ट को फाइंड करें
  •  जब आप अपनी पोस्ट को सर्च कर लेते हैं तो इसके बाद आपको उस पर  एक्शन बटन click करे इसके बाद आप देखेंगे कि आपके लायक आटोमेटिक बढ़ रहे हैं
  • अब आप अपने अकाउंट को देखें और देखेंगे कि उस पर कुछ लाइक बढ़ गए हैं इस तरह आप फेसबुक लाइक का यूज करके काफी आसानी से लाइक बढ़ा सकते हैं

दोस्तों आप ऐसे ऐप का ज्यादा इस्तेमाल ना करें क्योंकि हमारी पर्सनल राय है इससे आपका अकाउंट डिसेबल भी हो सकता है अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको फेसबुक लाइक ज्यादा ही बदनी है और बढ़ाना ही है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं

Facebook par like kaise badhaye आर्टिकल से आपने क्या सीखा

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Facebook par like kaise badhaye में आपको बताया है कि आप किस प्रकार फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल Facebook par like kaise badhaye कैसा लगा

Previous articletwitter par followers kaise badaye top 5 tips in hindi 
Next articlewhatsapp par online hote huye offline kaise dikhe
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here