Goibibo kya hai | Goibibo kya hai review | goibibo से पैसे कैसे कमाए

0
11133

Goibibo kya hai > दोस्तों आपने Goibibo का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा और टीवी में भी इसके काफी ज्यादा एड आते हैं अगर आप मोबाइल चलाते हैं तो आपने भी कई सारे ऐड इसके बारे में देखे होंगे अगर आप सोचते हैं कि Goibibo kya hai और Goibibo  किस प्रकार काम करता है और आप Goibibo के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Goibibo से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे की गोइबिबो से आप क्या-क्या कर सकते हैं

Goibibo – Company Highlights

COMPANY NAME GOIBIBO
Headquarters Gurugram, Haryana
Industry Travel, Tourism
Founder Ashish Kashyap, Deepak Tuli, Sanjay Bhasin, Vikalp Sahni, and Uma Shankar
Founded 2007
Website goibibo.com

 

Goibibo kya hai

Goibibo एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट है और इसकी शुरुआत सन 2007 में हुई थी Goibibo के प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और इसकी रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.3 की है Goibibo के द्वारा आप किसी भी प्रकार के ट्रेन फ्लाइट और होटल के टिकट बुक कर सकते हैं और इस पर हमेशा कोई ना कोई ऑफर चलता रहता है जिस पर आप 20 से 50% तक की छूट भी ले सकते हैं

bitcoin kiya hai

Goibibo – Founders and Team

Goibibo के सीईओ आशीष कश्यप है और इसके साथ इसके दीपक संजय वसीम विकल्प सैनी और उमाशंकर भी हैं इन पांचो ने मिलकर Goibibo की  शुरुआत की थी

Goibibo –  Idea and Launch

Goibibo की शुरुआत सन 2007 में की गई थी पहले यह ecommers  वेबसाइट थी लेकिन बाद में इसे बदलकर एक ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट कर दिया गया वह काफी ज्यादा सक्सेसफुल रही क्योंकि Goibibo के सीईओ के पास काफी एक्सपीरियंस था इस वजह से इन्होंने काफी जल्दी सफलता हासिल कर दी

Goibibo की लॉन्च का आईडिया इसके सीईओ के पास तब आया जब उन्होंने देखा की टिकट बुकिंग में यूजर को काफी ज्यादा परेशानी होती है जिसके कारण वाह आने-जाने से संबंधित कई सारी समस्याओं से जूझ रहे थे तब उन्होंने Goibibo की शुरुआत की Goibibo से आप ट्रेन के टिकट के साथ-साथ होटल का टिकट भी बुक कर सकते हैं

अगर आप Goibibo से दिल्ली जा रहे हैं तो भोपाल से दिल्ली तक का ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं इसके साथ ही आप दिल्ली में किसी भी होटल की बुकिंग  कर सकते हैं इसके साथ ही आप इसमें फ्लाइट टिकट भी वह कर सकते हैं इसमें नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट का ऑप्शन है और दूसरी वेबसाइट की तुलना में Goibibo पर टिकट बुकिंग काफी आसान है

Goibibo – Growth

Goibibo के कार्यालय दिल्ली मुंबई बेंगलुरु कोलकाता और चेन्नई जैसे कई सारे शहरों में उपलब्ध है वह 400 से ज्यादा एयरलाइन के साथ taayyap है Goibibo की मदद से आप 50% से ज्यादा की बुकिंग पर छूट ले सकते हैं Goibibo के फेसबुक पेज पर 50 लाख से ज्यादा यूजर हैं Goibibo का वार्षिक कारोबार 65 मिलियन का है Goibibo की एप्लीकेशन पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 की है

गोइबिबो – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Is Goibibo owned by MakeMyTrip?

Goibibo मेकमायट्रिप की सहायक कंपनी है और ibibo ग्रुप में 100% इसकी हिस्सेदारी है

Is Goibibo an Indian Company?

Goibibo एक भारतीय कंपनी है और इसकी शुरुआत भारत में हुई है इसका कार्यालय दिल्ली मुंबई चेन्नई बेंगलुरु कोलकाता में स्थित है

Who is the CEO of Goibibo?

संजय भूसन Goibibo  को सीईओ हैं और यह एक भारतीय हैं

goibibo customer care number

You can call Goibibo customer care at 0124-6280407, 0124-4404207, or 022-62455107. You can also call 0124 462 8747

goibibo flight booking

Goibibo से आप किसी भी प्रकार की नेशनल फ्लाइट  कर सकते हैं साथ में आप किसी भी देश की इंटरनेशनल फ्लाइट भी इससे बुक कर सकते हैं और गोइबिबो से आपका भी कम मात्रा में उनकी तुलना में फ्लाइट बुक कर सकते हैं जो की काफी अच्छा है आप इसमें घर बैठे ही फ्लाइट बुक कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी भी फ्लाइट का किराया भी चेक कर सकते हैं

goibibo train booking

Goibibo के माध्यम से आप ट्रेन बुक भी काफी आसानी से कर सकते हैं आप भारत में कहीं पर भी ट्रेन बुकिंग इससे कर सकते हैं इससे आप ऑनलाइन ही बुकिंग कर सकते हैं अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का कोई extra चार्ज नहीं लगता और ट्रेन बुकिंग पर आपको डिस्काउंट भी देखने को मिलता है इसके एक्टिव यूजर एक करोड़ से ज्यादा है जो की काफी अच्छा है

goibibo hotel booking

Goibibo के माध्यम से आप होटल भी बुक कर सकते हैं होटल बुक करने में भी Goibibo को कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं Goibibo के माध्यम से आप काफी सस्ते दामों में होटल बुक कर सकते हैं अगर आप किसी भी होटल को बुक करना चाहते हैं तो गोइबिबो से सस्ती आपको कोई दूसरी वेबसाइट बुकिंग नहीं देती क्योंकि इसका कई होटल के साथ gatbabdan पर और काफी सस्ते दामों में होटल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराती हैं

Goibibo kya hai final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Goibibo के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको समझ आया कि Goibibo  क्या है और Goibibo किस प्रकार काम करता है तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here