website kitne prakar ki hoti hai ,वेबसाइट के कितने प्रकार की होती है

0
169

website kitne prakar ki hoti hai ,वेबसाइट के कितने प्रकार की होती है 

दोस्तों आपके मन में यह सवाल हमेशा आता होगा की website kitne prakar ki hoti hai और हम इनसे किस प्रकार से काम कर सकते हैं आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की वेबसाइट कितने प्रकार की होती हैं

आप अगर इसको सर्च कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप नेट का यूज कर रहे हैं अगर आप इंटरनेट चलाते हैं तो आप कुछ भी सर्च करते हैं तो वाह एक बेवसाइट या ब्लॉक पर ही आपको मिलता है

गूगल पर आज के टाइम पर लाखों वेबसाइट रजिस्टर हैं और गूगल एक सर्च इंजन है गूगल के अलावा भी yahoo bing भी  एक सर्च इंजन है जो गूगल की तरह काम करते हैं लेकिन अपने इंडिया में गूगल कुछ ज्यादा ही फेमस है

google पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस वेबसाइट है और इस वेबसाइट पर आज के टाइम पर 1 मिलियन से ज्यादा daily search होती हैं लेकिन bing yahoo के ऊपर भी काफी ज्यादा सर्च होती हैं लेकिन वह अपने इंडिया में इतने ज्यादा पॉपुलर नहीं है हालांकि यूरोप की कुछ कंट्री में यह फेमश है

bing माइक्रोसॉफ्ट का ही सर्च इंजन है और माइक्रोसॉफ्ट इसका owner है जबकि yahoo के owner का सही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता

google पर डाटा कहा से आता

दोस्तों आप यह नहीं जानते होंगे कि आप जो भी सर्च करते हैं और आप अपने सर्च रिजल्ट को वेबसाइट पर ढूंढते हैं उनके अलग-अलग मालिक होते हैं आज हम आपको बताएंगे की वेबसाइट कितने प्रकार की होती हैं और उनके मालिक कैसे होते हैं,

दोस्तों जब भी कोई एक डोमिन खरीद कर उस पर वेबसाइट बनाता है और उस पर इंफॉर्मेशन डालता है वाह उस वेबसाइट का मालिक होता है और हर वेबसाइट के मालिक अलग-अलग होते हैं और उनसे गूगल adsens के trow  जो भी इनकम होती है वहां उनके मालिक को ही मिलती है हर वेबसाइट का अपना एक अलग मालिक होता है जिस पर वाह ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके इंफॉर्मेशन देते हैं

website ke prakar वेबसाइट  के प्रकार 

वेबसाइट कई प्रकार की होती हैं आप आज हम स्टेप बाय स्टेप बात करेंगे की website kitne prakar ki hoti hai

1. information website  

सबसे पहले नंबर पर आती है information website यह  वेबसाइट इंफॉर्मेशन देने के बदले कुछ पैसे चार्ज करती हैं या फिर यह गूगल ऐडसेंस से  इनकम करती हैं और यूजर के लिए फ्री होती हैं

यह वेबसाइट ज्यादातर इंडस्ट्री और कंपनी की होती हैं और इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप ज्यादातर देखेंगे sport fasion टीवी शो वाली ही ज्यादा जानकारी देती हैं,

2. personal website 

दोस्तों दूसरे नंबर पर आती है पर्सनल वेबसाइट इन वेबसाइट पर जो भी बनाता है वाह information शेयर करता है और यह अलग-अलग प्रकार की हो सकती हैं और आज के टाइम में वेबसाइट बनाना कोई बड़ी बात नहीं है इंडिया में वेबसाइट डेवलपर और आम इंसान भी काफी तेजी से अपने पर्सनल ब्लॉग बना रहे हैं और विदेशों में तो पर्सनल ब्लॉग बनाना एक  फेसबुक पर अकाउंट बनाने जैसा हो गया है

विदेशों में व्यक्ति अपने पर्सनल ब्लॉग बनाते हैं या तो वह अपने बारे में लिखते हैं या फिर उस पर हमारे जैसे टेक्नोलॉजी की जानकारी देते हैं जैसे हम अपनी वेबसाइट पर आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी देते हैं अगर आपको वेबसाइट बनानी है तो आप ब्लॉग पर बना सकते हैं और आपको एक बात जानकर काफी खुशी होगी कि ब्लॉगर पर आप  भी वेबसाइट बना सकते हैं

3. compny website

इसके बाद आती है कंपनी की वेबसाइट कंपनी की वेबसाइट किसी proper कंपनी की अपनी वेबसाइट होती है जैसे कि आज के टाइम पर बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां है Jio. com जिओ एक कंपनी है और उनकी खुद की वेबसाइट Jio. com है जिस पर आपको Jio .com से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी ऐसे ही हर कंपनी की अपनी अपनी अलग वेबसाइट होती है और इंटरनेट  एक खुला मार्केट है जहां पर आप भी वेबसाइट बना सकते हैं और गूगल सभी लोगों का स्वागत करता है

4. forums website

forum website  भी आज के टाइम पर काफी फेमस है क्योंकि इन वेबसाइट पर जाकर आप सवाल जवाब कर सकते हैं यानी कि आप अपने सवाल पूछ सकते हैं और कोई दूसरा उनका आंसर देगा और आपको अगर किसी का जवाब पता है तो आप भी आंसर दे सकते हैं यह वेबसाइट भी इंटरनेट पर काफी ज्यादा फेमस हो रही हैं और इनमें एक वेबसाइट quora आज के टाइम पर दुनिया की टॉप टेन वेबसाइट में नंबर दो पर आती है इस वेबसाइट पर खाली qustion का आंसर दिया जाता है

5.  affiliate website

affiliate website आज के टाइम पर आपने देखा होगा अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी कितनी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जो affiliate website बनाती है और इन वेबसाइट का काम अपने प्रोडक्ट को सेल करना होता है ऐमेज़ॉन आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और इसका सारा बिजनेस ऑनलाइन हीं है और अमेजॉन कंपनी की अपनी खुद की amazon. com वेबसाइट है जो की affiliate website है आप इस प्रकार की वेबसाइट भी बना सकते हैं और आप affiliate करके काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं

6.  social media website

सोशल नेटवर्किंग वाली वेबसाइट इन वेबसाइट के बारे में आज भारत नहीं  दुनिया का बच्चा-बच्चा जानता है क्योंकि जैसे ही आप सुबह उठते हैं सीधे सोशल मीडिया पर  चले जाते हैं अगर आप सोशल मीडिया को नहीं जानते तो हम आपको बता देते हैं सोशल मीडिया में फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आते है

यह सभी सोशल मीडिया वेबसाइट हैं और आप इन वेबसाइट पर अपना ना जाने कितना समय खराब करते रहते हैं आज के टाइम पर फेसबुक के 100  करोड़ से  ज्यादा active  यूजर हैं  ट्विटर और इंस्टाग्राम के भी करोड़ों में यूजर हैं

7.  website kitne prakar ki hoti hai आपने किया सीखा

दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल website kitne prakar ki hoti hai में आपको बताया है कि वेबसाइट कितने प्रकार की होती हैं और यह कैसे काम करती हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारा आर्टिकल website kitne prakar ki hoti hai कैसा लगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here