hero fincorp se loan kaise le | हीरो फाइनेंस से लोन कैसे ले? फुल इन्फॉर्मेशन हिंदी में

0
11799

hero fincorp se loan kaise le > दोस्तों अभी का समय ऐसा चल रहा है जब हमारे ऊपर कोई भी परेशानी कभी भी हावी हो जाती है और ज्यादातर परेशानी ऐसी होती है जो पैसे के द्वारा दूर हो सकती है लेकिन भारत में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो गरीबी रेखा से भी नीचे का जीवन जी रहे है जिसके कारण उनको पैसों की अर्जेंट जरूरत पड़ जाती है

जैसे अगर कोई बीमार हो जाता है या घर में किसी की मृत्यु हो जाती है या कोई और वजह भी हो सकती है तब हम अपने रिश्तेदार या भाई बंधुओ से पैसे की मांग करते हैं लेकिन ऐसे समय में कोई किसी का साथ नहीं देता तब हम बैंक के पास जाते हैं लेकिन बैंक भी ऐसे समय में लोन नहीं देता तो दोस्तों अगर आप ऐसी परेशानी में आ गए हैं तो आपके लिए एक

ऐसी वेबसाइट या ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम hero fincorp और यह आपको 5 लाख तक का लोन देती है आप ऑनलाइन घर बैठे इस कंपनी से लोन ले सकते हैं बस आपको केवाईसी करके लोन के लिए अप्लाई करना है और यह बैंक आपके बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर कर दिया जाता है

paisabazaar personal loan kaise le

hero fincorp क्या है 

hero fincorp एक कंपनी है जो ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है आप इसकी मदद से घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते हैं यह आपको 12 परसेंट से 36 परसेंट के बीच में ब्याज दर पर लोन देती है बस आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और यह भारतीय गवर्मेन्ट के सारे रूल को फॉलो करती है लेकिन यह बैंक की तरह काम नहीं करती जैसे sbi और बैंक आफ बडौदा केवल इन कंपनियों का उद्देश्य लोन देना है

hero fincorp interest rate

hero fincorp से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको loan 20% से 38% प्रति वर्ष के हिसाब से देखने को मिलता है आप hero fincorp से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं इसमें  आपको ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन करने की जरूरत नहीं रहती है इसमें सारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ही अपलोड करने होते हैं

How to Online Apply Hero Personal Loan 2024?

hero fincorp से आप 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होता है आप केवल केवाईसी करके ही घर बैठे इस कंपनी से लोन ले सकते हैं

  • सबसे पहले आपको मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर जाकर hero fincorp एप्लीकेशन को सर्च करना है और उसको डाउनलोड कर लेना है
  • जब आप इसको डाउनलोड कर लेते हैं इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है जब आप रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके बाद आपको अप्लाई लोन का ऑप्शन देखने को मिलता है
  • जब आप अप्लाई लोन पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी होती है जैसे नाम पता डेट ऑफ बर्थ और आपका एड्रेस इसके बाद आप केवाईसी वाले ऑप्शन पर click करे  वहां आपको पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के माध्यम से केवाईसी फील कर देनी है
  • जब आप केवाईसी कर देते हैं तब आपका लोन पेंडिंग में चला जाता है और कुछ घंटे बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है और फिर आप आपका अमाउंट को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

hero fincorp personal loan documents required

अगर आप hero fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और यह डॉक्यूमेंट आज के समय में भारत के हर व्यक्ति के पास हैं यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है

  1. सबसे पहले आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो पैन कार्ड बनवाने में ज्यादा कुछ नहीं लगता आधार कार्ड की मदद से आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं
  2. आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट भी होना चाहिए और यह बैंक अकाउंट 3 महीने से पुराना होना चाहिए क्योंकि आपको बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होता है
  3. आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि जब आप kyc करेंगे तब आधार कार्ड की मदद से केवाईसी करते हैं और वाह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजते हैं
  4. आपके पास एक एड्रेस प्रूफ के रूप में डॉक्यूमेंट होना चाहिए आप वोटर कार्ड को भी एड्रेस प्रूफ के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं या आप आधार कार्ड को भी एड्रेस प्रूफ के रूप में लगा सकते हैं

hero fincorp personal loan eligibility

अगर आप hero fincorp से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है और यह योग्यता इस प्रकार है

सबसे पहले आप भारत के नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आपकी उम्र 70 वर्ष होनी चाहिए

आपके पास केवाईसी करने के लिए vlid डॉक्यूमेंट होना चाहिए आपका किसी दूसरे बैंक से लोन नहीं होना चाहिए आपका सिविल स्कोर 750 के आसपास होना चाहिए आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए वाह बैंक अकाउंट आपके नाम से होना चाहिए आपको लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी देना होता है इसलिए आपका अकाउंट 3 महीने से अधिक पुराना होना चाहिए

अगर आपके पास यह सब है तो आप hero fincorp से आप काफी आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं

hero fincorp personal loan review

hero fincorp से पर्सनल लोन लेने के बारे में अगर आप सोच रहे हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि यह एप्लीकेशन असली है या नकली है तो हम आपको बताने चाहेंगे यह एप्लीकेशन पूरी तरह से trusted है और अभी तक इस एप्लीकेशन ने लाखों लोगों को लोन दिया है आप भी इस एप्लीकेशन से बगैर किसी दिक्कत के लोन ले सकते हैं यह भारतीय गवर्नर के सारे रूल को फॉलो करती है

hero fincorp se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको hero fincorp के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here