sbi credit card kaise le | एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे

0
12103

sbi credit card kaise le > दोस्तों आपने sbi credit का नाम तो जरुर सुना होगा और आपके मन में यह ख्याल आया होगा कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हम किस प्रकार कर सकते हैं और sbi credit हमें किस प्रकार मिलता है और क्रेडिट कार्ड होता क्या है तो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं sbi का sbi credit आप एसबीआई से

किस प्रकार sbi credit ले सकते हैं और एसबीआई पर कितना चार्ज क्रेडिट कार्ड लेने के लिए लगता है और क्या हमें एसबीआई से क्रेडिट कार्ड मिल सकता है अगर आपके मन में भी यह सारे सवाल चल रहे हैं कि एसबीआई का क्रेडिट

कार्ड लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है और हम क्या करें जिससे हमें एसबीआई का क्रेडिट कार्ड मिल जाए अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे एसबीआई का क्रेडिट कार्ड किस प्रकार लिया जाता है

sbi credit card क्या है 

दोस्त आपके पास एटीएम कार्ड होगा और आपके मन में है ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर क्रेडिट कार्ड क्या होता है तो दोस्तों जिस प्रकार हम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं किसी भी पेमेंट के करने के लिए उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए किया जाता है लेकिन डेबिट कार्ड हमारे बैंक से कनेक्ट होता है और जितने पैसे बैंक

अकाउंट में होते हैं उस हिसाब से हमें डेबिट कार्ड से पैसे मिलते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट होती है वाह  बैंक की और डिसाइड की जाती है कि आपके क्रेडिट कार्ड की कितनी लिमिट है अगर आपके क्रेडिट कार्ड की एक लाख लिमिट है तो आप एक लाख रुपए तक का सामान खरीद सकते हैं जैसे अगर आपको मोबाइल का बिल भरना है बिजली का बिल

SBI Se Home Loan Kaise Le

भरना है आपके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इनको भर सकते हैं और 30 दिन बाद क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट होता है फिर आप इसकी पेमेंट कर सकते हैं अगर आपने ज्यादा शॉपिंग कर दी और आपके पास अभी पैसे नहीं है बिल भरने के लिए तो आप क्रेडिट कार्ड के बिल को emi में भी कन्वर्ट कर सकते हैं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है

अगर आप एसबीआई से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी होगा कि एसबीआई पर क्रेडिट कार्ड हमें कितने प्रकार के मिलते हैं तो एसबीआई से क्रेडिट कार्ड लगभग 10 प्रकार के देखने को मिलते हैं इन सारे क्रेडिट कार्ड पर आपको अलग-अलग चार्ज लगता है अगर आप क्रेडिट कार्ड बनबाते हैं तो कुछ मैं आपको ₹500 चार्ज लगेगा और सबसे ज्यादा इसमें ₹5000 का क्रेडिट कार्ड है इसके अलावा आपको साल भर की एनुअल फीस भी क्रेडिट कार्ड की देनी होती है

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार वार्षिक शुल्क
सिंपल क्लिक एसबीआई कार्ड 499 रूपये
सिंपल सेव एसबीआई कार्ड 499 रूपये
एफबीबी एसबीआई स्टाइलअप कार्ड 499 रूपये
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड 499 रूपये
यात्रा एसबीआई कार्ड 499 रूपये
आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड 500 रूपये
एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड 1,499 रूपये
एसबीआई कार्ड प्राइम 2,999 रूपये
एसबीआई कार्ड इलिट 4,999 रूपये
एयर इंडिया एसबीआई सिगनेचर कार्ड 4,999 रूपये

 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए dacument

अगर आप एसबीआई से क्रेडिट कार्ड बनबाते हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आप काफी आसानी से एसबीआई से क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं

  1. सबसे पहले डॉक्यूमेंट आधार कार्ड है आपको एसबीआई से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा पाएंगे
  2. आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और वाह सेविंग बैंक अकाउंट आपके नाम से होना चाहिए और वाह sbi में ही होना चाहिए
  3. आपको एड्रेस प्रूफ के रूप में भी कोई डॉक्यूमेंट देना होता है उसमें आप वोटर कार्ड को भी दे सकते हैं इसके अलावा अगर आप किराए से रहते हैं तो किराये नामा को एड्रेस प्रूफ के रूप में दे सकते हैं अगर आपके पास बिजली का बिल है तो आप एड्रेस प्रूफ के रूप में उसे भी दे सकते हैं
  4. आपको इनकम प्रूफ देना होता है अगर आपके पास कोई जॉब या बिजनेस है तो उस जॉब से जो भी इनकम होती है उसे इनकम का प्रूफ आपको देना होता है इनकम प्रूफ के रूप में आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट भी दे सकते हैं

sbi से क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे

अगर आप एसबीआई से क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको एसबीआई के द्वारा कई सारे फायदे दिए जाते हैं और यह सारे फायदे इस प्रकार है

  • अगर आप एसबीआई से क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको फायदे मिलते हैं उनमें सबसे पहला फायदा यह है कि अगर आप ऑनलाइन मोबाइल वगैरा खरीदते हैं तो आपको फोन में 10 से 20 परसेंट का डिस्काउंट देखने को मिलता है
  • क्रेडिट कार्ड का दूसरा सबसे बड़ा फायदा है कि अगर आपके पास पैसे नहीं है और आपको सामान खरीदना है तो आप क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीद सकते हैं या आपको कोई बिल भरना है या emi की पेमेंट करना है तो आप क्रेडिट कार्ड की मदद से कर सकते हैं
  • एसबीआई काफी ज्यादा trusted बैंक है और गवर्नमेंट के द्वारा चलाई जाती है इसलिए एसबीआई पर आपको ज्यादा इंटरेस्ट रेट देखने को नहीं मिलता जबकि अगर आप दूसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको उस पर इंटरेस्ट रेट जायदा देखने को मिलता है
  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और उसका बिल जनरेट होने पर समय पर उस  बिल को चूका देते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ जाता है
  • अगर आपको पैसे की जरूरत है और आपको किसी को कैश देना है तो इसमें कोई कुछ चार्ज लगता है जो दो से  तीन परसेंट के बीच में होता है  और आप अपने क्रेडिट कार्ड की जितनी भी लिमिट है उस हिसाब से अपने पैसे को निकाल भी सकते हैं
  • अगर आपने सारी लिमिट खत्म कर दी है और आपको लिमिट से संबंधित परेशानी आती है तो एसबीआई के द्वारा आपकी लिमिट बढ़ा दी जाती है बस आपको दो से तीन महीने रेगुलर उससे सामान खरीदना है और सामान खरीदने के बाद बिल को समय-समय पर भर देना है

sbi credit card kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि sbi credit card kaise le अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैंसिल है धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here